हियरिंग एंड डिजिटल एक्सेस टू कंज्यूमर जस्टिस विषय पर उपभोक्ताओं को दी जानकारी

By :  vijay
Update: 2024-12-24 17:18 GMT

 

उदयपुर,  । राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय बैठक में उपभोक्ता हितों पर चर्चा की गई। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष की थीम वर्चुअल हियरिंग एंड डिजिटल एक्सेस टू कंज्यूमर जस्टिस के सन्दर्भ उपभोक्ताओं को हमेशा सजग व सतर्क रहने का आह्वान किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मारूति सेवा समिति के प्रमोद झंवर, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल, शिव कुमार शर्मा, मानसी पंण्ड्या, प्रवर्तन अधिकारी, डॉ निशा मुन्दड़ा, राजेन्द्र सिंह राणावत आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपभोक्ता हित से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में निर्धारित थीम पर स्लोगन, रस्सा खींच प्रतियोगिता हुई जिसमें विजेता संगीता जैन, राजु कुंवर चौहान, दीपांजली पालीवाल को पुरस्कार प्रदान किये गये।

Similar News