तपस्वी सम्मान समारोह का आयोजन

By :  prem kumar
Update: 2024-12-24 13:55 GMT

 उदयपुर, BHN। सुविधि महिला मंडल सेक्टर 4 द्वारा तपस्वी सम्मान समारोह तथा दीपावली मिलन समारोह वर्धमान स्थानक सेक्टर 4 में उत्साह तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ग्रुप अध्यक्ष चंचल मंडावत ने बताया की सम्मान समारोह में 16 श्रृंगार प्रतियोगिता में सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सचिव कुसुम मेहता ने सुव्यवस्थित कार्यक्रम करवाने के साथ ही बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं ने नाचते गाते चार चांद लगा दिए, सदस्यों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति, नाटक गाने द्वारा सभी का मनोरंजन किया गया एवं इसके साथ ही निर्णायक अतिथि मधु जी खमेसरा द्वारा सबसे सुंदर 16 श्रृंगार करने वाली महिलाओं को पारितोषिक प्रदान किया। ग्रुप में हाउजी गेम का आनंद लेने में वंदना जी दक का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में 125 सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति रही। ग्रुप सदस्यों ने इसी के साथ साल 2024 को अलविदा कहा और 2025 का मंगलमय वेलकम ।

Similar News