विशेष अटल जन सेवा शिविर 26 को
उदयपुर । भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यकमों के तहत 26 दिसम्बर को सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर विशेष अटल जन सेवा शिविरों का आयोजन होगा। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रस्तावित इन शिविरों का शुभारंभ स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ होगा। शिविरों में आमजन की परिवेदनाओं का यथासंभव मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। राज्य एवं केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र तैयार कराए जाएंगे। शिविरों में सभी अधिकारी/कर्मचारी आवश्यक रिकॉर्ड, आवेदन के निर्धारित प्रपत्रों के साथ उपस्थित रहेंगे। उक्त विशेष शिविर के पश्चात पूर्व की भांति प्रत्यैक माह के द्वितीय गुरुवार को आयोजित होने वाले अटल जन सेवा शिविर यथावत निर्धारित दिवस को आयोजित होंगे।