कपासन के उज्ज्वल दाधीच समेत 10 को मिलेगा मरु रत्न

By :  vijay
Update: 2024-12-24 13:07 GMT

उदयपुर,  । मरु पर्यावरण संरक्षण एवं संस्थान (डेको) एवं महिला पी.जी. महाविद्यालय जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2024 का लाइफ टाइम मरु रत्न पुरस्कार करौली जिले के क्यारदा खुर्द निवासी वरिष्ठ पत्रकार व लेखक प्रकाशचन्द्र शर्मा को प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार राष्ट्र एवं प्रदेश की 10 अन्य विभूतियों को भी मरू रत्न से नवाजा जायेगा।

मरु पर्यावरण संरक्षण सस्थान (डेको) के अध्यक्ष अजोलामैन डॉ.एस.एल. हर्ष ने बताया कि समारोह 18 जनवरी को अपराह 3 बजे जोधपुर के महिला पीजी स्थित महाविद्यालय स्थित एस.एन.जोधावत ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।

महाविद्यालय के चेयरमैन प्रो. के. एन. व्यास ने बताया कि राष्ट्र एवं प्रदेश में पर्यावरण, वन्यजीव संरक्षण पर्यावरण लेखन, शोध, वन्यजीव संरक्षण, वेदों में पर्यावरण, जैविक कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार यह मरु रत्न विजयपाल बघेल साधु बेला हरिद्वार, उज्ज्वल दाधीच कपासन, चितोड, प्रो. प्रवीण गहलोत, फूलचन्द वर्मा झालावाड़, प्रोफेसर जया दवे, डॉ. डी.कुमार कामरी, डॉ. सत्यवीर चौहान, मोईनुद्दीन चिश्ती, श्रीमती श्यामा पुरोहित, श्रीमती शोभना को मरु रत्न प्रदान किया जायेगा।

Similar News