आमजन को हाथों हाथ मिली राहत

By :  vijay
Update: 2024-12-24 17:17 GMT

उदयपुर, । भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रव्यापी अभियान सुशासन सप्ताह प्रशासन गांवों की ओर के तहत पंचायत समिति मुख्यालयों पर आयोजित हो रहे शिविर आमजन के लिए राहत का पर्याय सिद्ध हुए। अभियान के तहत मंगलवार को उदयपुर जिले की नयागांव, वल्लभनगर और कुराबड़ पंचायत समिति मुख्यालयों पर शिविर हुए। इसमें आमजन की समस्याओं का हाथों हाथ निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल एवं प्रभारी अधिकारी सीईओ जिला परिषद हेमेंद्र नागर के निर्देशन में आयोजित शिविरों में मौके पर प्राप्त परिवेदनाओं सहित सीपीजीआरएएमएस पोर्टल, संपर्क पोर्टल प्राप्त प्रकरणों तथा राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत प्राप्त एवं लंबित प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया।

कुराबड़ में आयोजित शिविर का भू प्रबंधन अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ ने अवलोकन किया। शिविर में सोमाखेड़ा ग्राम पंचायत कलोडिया निवासी वेलु डांगी और उनके पति हरजा डांगी की जनआधार में गलत डाटा फिडिंग की वजह से बंद हुई वृद्धावस्था पेंशन हाथों हाथ वापस शुरू की गई। इससे दंपती के चेहरे खिल उठे। वहीं कुराबड़ निवासी दिव्यांग महिला प्रेम कुमारी पुत्री रतनलाल तथा कुराबड़ की ही तलाकशुदा नसीम बानू पुत्री बाबू खान के आवास योजना का लाभ दिलाने को लेकर परिवेदना प्राप्त की। शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी ने दोनों ही प्रकरणों में पूर्ण संवेदनशीलता दिखाते हुए सभी आवश्यक कार्यवाही शिविर में संपादित कराकर दोनों को हाथों हाथ आवास स्वीकृति पत्र जारी कराए। वल्लभनगर में आयोजित शिविर में बालाथन ग्राम पंचायत के विजयपुरा निवासी मूक बधिर बाबूलाल पुत्र गंगाराम भील तथा खरसान ग्राम पंचायत अंतर्गत मडीगपुरा निवासी रामा पुत्र कना ने आवास के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार के निर्देशन में विकास अधिकारी सुनील चौहान ने मौके पर ही कार्यवाही पूर्ण कराकर आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इसी प्रकार मोडी निवासी अंबालाल पुत्र वरदीचंद सुथार व उनकी पत्नी गंगादेवी के आवेदन पर हाथों हाथ वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करते हुए पीपीओ प्रदान किए गए। खरसान निवासी कलादेवी पत्नी भगवानलाल डांगी तथा ढावा निवासी बाबूलाल पुत्र रताजी डांगी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12000-12000 रूपए की राशि का भुगतान कराते हुए प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नगारची सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। नयागांव में उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में शिविर आयोजित हुआ। इसमें परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के साथ ही कनबई चक प्रथम निवासी सुभाष पुत्र दला मीणा को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अंतिम किश्त का भुगतान किया गया।

Similar News