औदिच्य समाज के गरबे की रंगत पूरे यौवन पर, पाण्ड़ालों में उमडऩे लगा श्रद्धा का ज्वार

Update: 2024-10-08 10:26 GMT

उदयपुर । लक्ष्मीनारायण युवा परिषद एवं परशुराम गरबा मण्डल उदयपुर की ओर पुरोहितों की मादड़ी स्थित दुदाजी के देवरा पर समस्त औदिच्य समाज के नो दिवसीय शारदीय नवरात्री पांचवे दिन मातारानी की महाआरती जमनेश डूंगावत, नीतू डूंगावत, चिराग डूंगावत, ग्रंथ डूंगावत परिवार की ओर से की गई। लक्ष्मीनारायण युवा परिदषद के अध्यक्ष जमनाशंकर धुलावत ने बताया कि श्रद्वा व उपासना का पवित्र त्यौहार नवरात्रि की रंगत पूरे यौवन पर है और देर रात्रि तक गरबा पाण्डाल पर डांडिया नृत्यों की धूम मची हुई है। इसी के तहत मंगलवार को पंचमी के कारण सभी दैवी मंदिरों व शक्ति पीठ स्थलों पर आकर्षक श्रृंगार किया गया तथा विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। ढोल नगाडे से आरती की दुदा जी देवरा की पुरी टीम ने सहयोग किया।

रात्रि को दैवी मॉ की आरती के पश्चात वाद्य यंत्रों व परम्परागत लोक कलाकारों की मधुर स्वर लहरियों पर गरबा रास प्रारंभ हुआ जिसमे महिलाए पुरूष व बच्चे आकर्षक परिधानों में सजधज कर देर रात्रि तक इसका जम कर आनंद उठाया। डांडिया रास हेतु महिलाएं, बालक-बालिकाएं व युवक युवतियों ने शिरकत कर देर रात्रि तक माता के गरबो की धुन पर हारमोनियम, आक्टो पेड, आदि इलेक्ट्रोनिक उपकरणों पर गरबा खेला जा रहा है। परिषद के हितेश व्यास व भोपाजी गणेशलाल औदिच्य ईडाणा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाहर से पधारें सभी समाजजन थे। आज का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माता की श्रंृगारित प्रतिमा के समक्ष की गई आरती के साथ हुआ। पाण्डाल में माता के भजनों पर महिलाओं व बच्चों के हाथ डांडियों के साथ बरबस ही उठ गये। पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल पतावत व नारायण हीरावत ने बताया कि पाण्डाल को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। गरबा के तीन अलग-अलग राउण्ड हुए जिसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठजनों तक ने बड़े जोश के साथ भाग लिया एवं गुजराती गरबे पर खुब डांडिया रास किया। महिलाओं ने पाण्डाल में जब डांडियें खनकायें तो दृश्य देखते ही बना। रंग-बिरंगी रोशनी में प्रारम्भ हुए गरबे में महिलाओं के साथ-साथ पुरूषों व बालिक-बालिकाओं के भी अलग से राउण्ड हुए। गरबे के बाद महिलाओं में कुर्सी रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुर्सी रेस संचालक नारायण हीरावत, कैलाश डूंगावत, बंशीलाल पतावत व जमनाशंकर धूलावत ने बताया कि कुर्सी रेस प्रतियोगिता पार्थ गोदावत व कोमल जीवावत प्रथम रहे।

प्रतिदिन के विजेताओं को अंतिम दिन पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थापक हीरालाल गोकलावत, छगनलाल डूंगावत,शांतिलाल डूंगावत, रमेश पतावत, डालचंद बोरवाला, जमनेश डूंगावत, कैलाश डूंगावत, कोषाध्यक्ष मांगीलाल पतावत, भोपाजी गणेशलाल औदिच्य ईडाणा, भूपेश डूंगावत, धर्मेन्द्र गोन्दावत, रूपलाल हीरावत, जितेन्द्र गोन्दावत, दीपक डूंगावत, ललित जीवावत, गजेन्द्र गोन्दावत, शांतिलाल औदिच्य जावद, तनिष्क औदिच्य जावद, प्रकाश औदिच्य आट, प्रकाश हीरावत, विजय डूंगावत, राकेश डूंगावत, मयुरेश औदिच्य, सेमाल, हितेश औदिच्य उथरदा, हार्दिक हीरावत, चिराग डूंगावत, सिद्धार्थ डूंगावत, राजकुमार औदिच्य वल्लभ, नारायण औदिच्य बोरी, पियुष गोकलावत, सिद्धार्थ बोरीवाला, अनिश डूंगावत, विराट डूंगावत, पार्थ गोन्दावत, मोहित औदिच्य आट, अभिषेक जीवावत, देवीलाल हीरावत, इन्द्रमल हीरावत, भगवती प्रसाद हीरावत, अजय गोकलावत, भरत हीरावत, निर्मल डूंगावत सहित कई सदस्य मौजूद रहे। 

Similar News