उदयपुर एवं कोटा संभाग में कार्यरत पशुधन सहायकों को दिया जायेगा कृत्रिम गर्भाधान का उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण

By :  vijay
Update: 2024-10-08 18:42 GMT

उदयपुर।/राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड जयपुर के आर्थिक सहयोग से संस्थान में उदयपुर एवं कोटा संभाग में कार्यरत पशुधन सहायक / पशु चिकित्सा सहायक का कृत्रिम गर्भाधान उन्नत तकनीक पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जायेगा। राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान, के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने बताया कि पशुओं में नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम गर्भाधान में आउटकम परिणाम को केंद्रित रखकर पशुओं में ग्याभन होने की दर में वृद्धि करने का प्रयास किया जायेगा। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. पद्मा मील ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण 14 से 18 अक्टूबर तक आयोजित होगा। प्रशिक्षण संयोजक डॉ. सुरेश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी उन्नत पाठ्यक्रम सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी एवं उनकी शंका समस्याओं का समाधान कर पशुपालकों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जायेगा।

Similar News