विधायक माहेश्वरी ने चार एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर का किया शुभारंभ

By :  vijay
Update: 2024-10-14 15:25 GMT

 

उदयपुरः  । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व अपना घर अपना आश्रम उदयपुर (मुख्यालय भरतपुर) के संयुक्त तत्वावधान में असहाय, बेसहारा, विमंदित प्रभुजन की सेवार्थ विशेष रेस्क्यू अभियान का शुभारंभ सोमवार को बेदला स्थित अपना घर आश्रम से राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी ने चार एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर बेदला सरपंच श्रीमती निर्मला प्रजापत एवं अभियान प्रभारी शैलेंद्र त्यागी उपस्थित रजहे। दो एम्बुलेंस बांसवाड़ा एवं दो उदयपुर जिले में रेस्क्यू के लिए रवाना की गई। श्रीमती माहेश्वरी ने आश्रम का अवलोकन किया एवं प्रभुजन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अपना घर आश्रम द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य को मानव सेवा का श्रेष्ठ कार्य बताया। शुभारंभ अवसर पर अपना घर आश्रम के अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय, सचिव गोपाल कनेरिया, वित्त सचिव राजेश गर्ग, समाजसेवी बंशीलाल कुम्हार, नरेश प्रजापत, श्रीमती अल्पना गर्ग, मोहनसिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।

आश्रम सचिव गोपाल कनेरिया ने बताया कि रेस्क्यू अभियान के पहले दिन 5 पुरुष एवं 2 महिला असहाय, बेसहारा, विमंदित प्रभुजी का रेस्क्यू कर अपना घर आश्रम उदयपुर में सेवा, उपचार और पुनर्वास हेतु भर्ती किया गया। यह अभियान उदयपुर, राजसमंद, चितौड़गढ़, सलूंबर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ जिले में 18 अक्टूबर तक चलेगा। कहीं भी असहाय, बीमार, आश्रयहीन प्रभुजन मिलने की सूचना 7412061028 पर दी जा सकती है।

Similar News