शोभागपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट टीवी भेंट किया

By :  vijay
Update: 2024-10-25 11:47 GMT

 

उदयपुर । सामाजिक संस्था भारतीय जैन संघटना युथ विंग की ओर से शुक्रवार को भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में शोभागपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट टीवी एवं भोजन कराया गया।

इस अवसर पर भारतीय जैन संगठना के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहां कि अच्छी मेहनत के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे हेतु प्रेरित किया तथा कहा कि आगे चल कर सभी को स्वावलंबी बनना है। अपने परिवार,समाज व राष्ट्र का नाम रोशन करना है। इस दौरान विद्यालय में सामूहिक भोजन करने के साथ-साथ बच्चों के सर्वागिण विकास सम्बन्धित वार्ता भी रखी गई। जिससे बच्चों का जीवन स्तर आदर्श बन सके।

बीजेएस युथ विंग के अध्यक्ष जय चौधरी ने बताया कि सुरेन्द्र चौधरी एवं शौकिन कुमार जैन ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शोभागपुरा के 400 छात्रों को भोजन कराकर सेवा कार्य किया तथा बच्चों के लिए पढ़ाई के लिए स्मार्ट टीवी भेंट किया तथा समय की मांग के अनुसार बच्चों को डिजिटल एजुकेशन से जोडऩे व उनकी शिक्षा में सहायता प्रदान करने हेतु 42 इंच का स्मार्ट टीवी भेंट किया गया। जैसे ही बच्चों के सामने टीवी खोला गया बच्चे खुशी से खिलखिला उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों के ईश वंदना के साथ हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्या सुनीता धनकड़, उप प्रधानाचार्य रंजना चौधरी ने किया।

इस अवसर पर बीजेएस के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंघवी, महिला विंग की अध्यक्षा मीना कावडिय़ा, संदीप कावडिय़ा, आयुष वक्तावत, यश परमार, योरिक जैन, प्रखर चौधरी, अभय खोखावत, सर्वेश जैन, भाविक पोखरना, दिव्यांशु सामर, मनन कोठारी, भाविन कच्छारा, प्रीत चपलोत, निमित लोढ़़ा, साहिल बोर्दिया, कपिश जैन आदि ने सेवा कार्य में सहभागी बने।

Similar News