जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने किए बालयोगी युवा संत मुनि श्रुतधरनंदी महाराज के दर्शन

Update: 2024-11-04 10:31 GMT

उदयपुर। गोवर्धन विलास हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित गमेर बाग धाम में श्री दिगम्बर जैन दशा नागदा समाज चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में गणधराचार्य कुंथुसागर गुरुदेव के शिष्य बालयोगी युवा संत मुनि श्रुतधरनंदी महाराज, मुनि उत्कर्ष कीर्ति महाराज, क्षुल्लक सुप्रभात सागर महाराज के सान्निध्य में प्रतिदिन वर्षावास के आयोजन की धूम जारी है।

चातुर्मास समिति के पुष्कर जैन भदावत ने बताया कि गमेर बाग धाम में सोमवार सुबह 8 बजे उदयपुर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने बालयोगी युवा संत मुनि श्रुतधरनंदी महाराज ससंघ के दर्शन किए एवं मुनि संघ से आशीर्वाद लिया। इस दौरान बालयोगी युवां संत एवं जिला कलक्टर पोसवाल ने गहन चर्चा की एवं आगामी आयोजन एवं चातुर्मास निष्ठापन के बाद विहार पर चर्चा की। उसके बाद सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, चातुर्मास समिति के विजयलाल वेलावत, हेमराज वेलावत, कांतिलाल देवड़ा, पुष्कर जैन भदावत ने जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल का मेवाड़ी पगड़ी, तिलक, उपरणा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

सोमवार को बालयोगी युवा संत मुनि श्रुतधरनंदी महाराज के सान्निध्य में श्रावक-श्राविकाओं ने गमेर बाग धाम में बिराजित मूलनायक भगवान की नित्य नियम पूजा-अर्चना की। उसके बाद पंचामृत अभिषेक एवं शांतिधारा की। वहीं कई श्रावक-श्राविकाओं ने मुनि संघ से आशीर्वाद लिया। चातुर्मास समिति के भंवरलाल गदावत ने बताया कि मुनिश्री का पाद प्रक्षालन, दीप प्रज्जवलन, धर्मसभा के पूर्व शंतिधारा, अभिषेक, शास्त्र भेंट, चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन जैसे मांगलिक आयोजन हुए। शाम को सभी श्रावक-श्राविकाओं ने मुनि संघ की आरती की।

- पिच्छी परिवर्तन एवं चातुर्मास निष्ठापन 10 को

चातुर्मास समिति के महावीर देवड़ा, दिनेश वेलावत व कमलेश वेलावत एवं जैन युवा परिषद उदयपुर युवा परिषद के अध्यक्ष रविश मुण्डलिया ने बताया कि 10 नवम्बर को दोपहर 1 बजे गमेर बाग धाम में बालयोगी युवा संत मुनि श्रुतधरनंदी महाराज, मुनि उत्कर्ष कीर्ति महाराज, क्षुल्लक सुप्रभात सागर महाराज की भव्य पिच्छी परिवर्तन एवं चातुर्मास कलश उत्थान के साथ चातुमार्स निष्ठापन का आयोजन होगा। जिसमें हजारों श्रावक-श्राविकाएं सम्मिलित होंगे।

Similar News