सामूहिक विवाह की तैयारियों को लेकर खटीक समाज के युवा आगे आए : बागड़ी
उदयपुर । आगामी बसंत पंचमी पर होने वाले खटीक समाज के सामूहिक विवाह समारोह को लेकर गुरुवार को श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन उदयपुर कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी की अध्यक्षता में प्रताप नगर स्थित डीके होटल में सम्पन्न हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी एवं संस्थापक जय निमावत ने बताया कि श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से आगामी बसंती पंचमी 2 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले पहले सामूहिक विवाह सम्मेलन ने अब जोर पकड़ लिया है। सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने रणनीति तैयार कर आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया। बागड़ी ने बताया कि आज की बैठक में टेन्ट, डेकोरेशन, घोड़ों, बग्गियों, स्वामीवात्सल्य सहित कई बड़े कार्यों पर चर्चा की गई। जैसे-जैसे कार्यकारिणी के सदस्यों को कुनबा बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे सभी कार्यांे की जिम्मेदारियां बंटती जा रही है। वहीं खटीक समाज के युवाओं ने जोश के साथ इस सम्मेलन में कार्य करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, संस्थापक जय निमावत, राष्ट्रीय महामंत्री पूरण चौहान, राष्ट्रीय महासचिव पीसी चावला, देहात जिलाध्यक्ष केसुलाल डिडवानिया, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सामरिया, महिला मण्डल की राष्ट्रीय महामंत्री पम्मी पहाडिय़ा, प्रदेशाध्यक्षा खुशी चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चौहान, देहता जिला उपाध्यक्ष राहुल बागड़ी, उपाध्यक्ष दिनेश चावला, विजय निमावत, दिनेश खटीक, लालचंद खटीक, करण खटीक, भेरूलाल चंदेल, महेन्द्र निमावत, विजय कुमार बागड़ी, माया खटीक, भेरूलाल बागड़ी सहित संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।