कलक्टर ने किया भारत स्काउट गाइड फ्लैग का विमोचन
उदयपुर, । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय उदयपुर की ओर से भारत स्काउट व गाइड संगठन का स्थापना दिवस झंडा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने भारत स्काउट गाइड फ्लैग का विमोचन किया और स्काउट गाइड संगठन को आर्थिक सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी संबंधित अधिकारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। कलक्टर पोसवाल ने कहा कि जिले में भारत स्काउट व गाइड संगठन बहुत ही बेहतरीन ढंग से समसामयिक सेवा प्रकल्पों में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहा है।
प्रारंभ में सीओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने कलक्टर को भारत स्काउट व गाइड संगठन का स्कार्फ पहनाकर भारत स्काउट व गाइड का फ्लैग व प्रतीक चिह्न लगाया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मनमोहन स्वर्णकार ने मेवाड़ी परंपरानुसार इकलाई पहनाकर तथा सीओ गाइड विजय लक्ष्मी वर्मा ने पुष्पगुच्छ भेट कर कलक्टर का अभिवादन किया।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मनमोहन स्वर्णकार ने बताया कि भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय कार्यकारिणी सभा के निर्णयानुसार संपूर्ण राष्ट्र में भारत स्काउट व गाइड संगठन को आर्थिक संबल प्रदान करनें के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा फ्लेग बिक्री योजना जारी की है। जिसमें संपूर्ण राष्ट्र में कब, बुलबुल, स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर तथा संगठन के सभी वयस्क लीडर के माध्यम से जन सामान्य को झण्डा बिक्री कर प्रति झंडा 10 रुपये आर्थिक सहयोग राशि प्राप्त कर स्काउट गाइड कोष में जमा कराएंगे।