जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन का गठन

Update: 2024-11-19 08:45 GMT

उदयपुर। जय एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन का गठन मंगलवार को संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी निर्देशन में किया गया। जिसमें पूरी कार्यकारिणी का गठन करते हुए आकाश बागड़ी को अध्यक्ष, मोहनलाल सुथार को सचिव, प्रेमकुमार सुथार को कोषाध्यक्ष, लालचंद खटीक उपाध्यक्ष, राजेश कुमार खटीक मंत्री, भरत कुमार रेगर उप सचिव व जसवंत तेली को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने कहां कि इस संगठन का मुख्य उद्ेश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता, चिकित्सा सेवा, पर्यावरण की रक्षा एवं महिला उत्थान को लेकर अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर इनका प्रात्सोहन करना है। इस नए संगठन से मानव सेवा एवं बच्चों की शिक्षा व चिकित्सा को मुख्य लक्ष्य मानकर सेवा कार्य किया जाएगा। साथ ही सर्व समाज को शिक्षा में आगे बढ़ाना, समाज में युवाओं को रोजगार में मदद करना, सरकारी की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना, समाज में असहाय, गरीबों को आगे बढ़ाने, समाज में बिखरा हुए सर्व समजजनों को एक माला में पिरोने का कार्य करेंगे। साथ ही समय-समय पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

Similar News