खेल की गतिविधियों में उदयपुर व राजस्थान का नाम भारत देश का नाम किया रोशन

By :  vijay
Update: 2024-12-03 07:47 GMT

उदयपुर  इन्टरनेशनल पिस्टल शूटर दीपक शर्मा का सहकारिता मंत्री गौतम दक एवं विधायक ताराचंद जैन द्वारा उनके खेल की गतिविधियों में उदयपुर व राजस्थान का नाम भारत देश का नाम रोशन करने पर सम्मान किया गया। यह सम्मान प्रायोजक के रूप में दिया गया। भारत विकास परिषद के दायित्व ग्रहण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री गौतम दक व विधायक ताराचंद जैन एवं ग्रामीण सभा विधायक फूल सिंह , भारत विकास परिषद राष्ट्रीय मंत्री डीडी शर्मा, जय राज आचार्य, उदयपुर जिला समन्वयक राकेश नंदावत, गजेंद्र सुराणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । सहकारिता मंत्री गौतम दक ने पिस्टल शूटर दीपक शर्मा की सराहा करते हुए एवं उनके दो बार वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने व पिस्टल प्रतियोगिता में अव्वल नंबर पर रहने की प्रशंसा करते हुए उनका मेवाड़ी पगड़ी, शॉल व उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया। मंत्री गौतम दक कहा कि दीपक शर्मा इस तरीके की खेल की गतिविधियों में उदयपुर व राजस्थान का नाम भारत देश में बढ़ा रहे हैं। उन्होंने भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी दीपक शर्मा को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर भारत विकास परिषद के पद्मिनी शाखा के अध्यक्ष डॉ शिल्पा पामेचा, सचिव डॉक्टर बलदीप, कोषाध्यक्ष सोनिका चौरडिया, वात्सल्य शाखा के अध्यक्ष गजेंद्र सुराणा एवं अद्वितीय शाखा से शुभम गांधी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Similar News