खटीक समाज के सामूहिक विवाह को लेकर घर-घर बांट रहे है निमंत्रण पत्रिका

By :  vijay
Update: 2024-12-03 11:13 GMT

उदयपुर,। खटीक समाज का नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह को लेकर श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर जाकर सामूहिक विवाह के लिए पत्रिका बांट रहे है और इस अयोजन को सफल बनाने के लिए आव्हान कर रहे है। वहीं शहर में चहुओर होर्डिंग व बेनर लगाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी एवं जय निमावत ने बताया कि मंगलवार को श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के पहले सामूहिक विवाह की तैयारियों को लेकर संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य उदयपुर शहर सहित आस-पास के गांवों में खटीक समाज के घर-घर जाकर सामूहिक विवाह की पत्रिका बांट रहे है। बागड़ी ने बताया कि इस नि:शुल्क विवाह से समाजजनों को इस मंहगाई के जमाने में समाजजनों को आर्थिक बचत का संदेश देते हुए इस आयोजन में सम्मिलित होने का आव्हान किया गया। बागड़ी ने बताया कि आगामी बसंत पंचमी को एक बार फिर खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन पुन: एक नए संकल्प के साथ आगामी 2 फरवरी 2025 बसंत पंचमी को श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से पहला नि:शुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। बागड़ी ने बताया कि सामूहिक विवाह को लेकर हाथीपोल स्थित ठाकुर जी मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा बिन्दौली के रूप में प्रारम्भ होगी जो अश्विनी बाजार, देहली गेट, बापू बाजार, सूरजपोल चौराह होते हुए सामूहिक विवाह परिसर फतह स्कूल प्रांगण में पहुंचेगी। जहां वर निकासी, सामूहिक तोरण, महाआरती आदि कार्य सम्पन्न होगें। बाद सभी जोड़ों को मंच पर बिठा कर सभी को वरमाला करवाई जाएगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, संस्थापक जय निमावत, राष्ट्रीय महामंत्री पूरण खटीक, देहात जिलाध्यक्ष केसुलाल डिडवानिया, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सामरिया, महिला मण्डल की राष्ट्रीय महामंत्री पम्मी पहाडिय़ा, प्रदेशाध्यक्षा खुशी चौहान, माया खटीक, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चौहान, देहता जिला उपाध्यक्ष राहुल बागड़ी, उपाध्यक्ष दिनेश चावला, विजय निमावत, दिनेश खटीक, लालचंद खटीक, करण खटीक, भेरूलाल चंदेल, महेन्द्र निमावत, विजय कुमार बागड़ी, भेरूलाल बागड़ी, भावेश खटीक, राजेश खटीक, राजू चौहान, मयंक खटीक, प्रवीण खटीक, रोनक खटीक, राहुल चौहान सहित संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Similar News