उदयपुर की प्रियंका ने संभाला आबकारी में लेखाधिकारी पद

Update: 2025-07-16 09:21 GMT

 उदयपुर|  उदयपुर-शहर के सवीना क्षेत्र की आरएएस अफसर प्रियंका विरवाल ने उदयपुर आबकारी विभाग में लेखाधिकारी (अकाउंट ऑफिसर) पड़ का कार्यभार संभाला।प्रियंका ने 12 वी में जिला मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।वर्ष 2014 में सिटीएई, एमपीयूएटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग करने के बाद 2015 में वाणिज्य कर विभाग में कर सहायक पद पर चयनित हुई।सेवा के साथ ही इन्होंने आरएएस की तैयारी जारी रखी।2018 में परीक्षा पास की लेकिन अंतिम चयन नही हो सका।विवाह और पारिवारिक जिम्मेदारियो के बावजूद इन्होंने पढ़ाई नही छोड़ी।छह माह के शिशु की देखभाल करते हुए मेहनत जारी रखी और अंततः आरएएस 2021 में सफलता पाई।प्रियंका ने लेखा सेवा में चयन पाकर न सिर्फ परिवार बल्कि पुरे उदयपुर का नाम रोशन किया।

Similar News