सविना पार्श्वनाथ मंदिर में पोश दशमी का मेला व ध्वजा परिवर्तन का आयोजन 14 दिसम्बर को

Update: 2025-12-12 11:44 GMT

उदयपुर। श्री जैन श्वेतांबर महासभा के तत्वावधान में 108 पार्श्वनाथ की श्रृंखला में मणि समान चमकता सविना पार्श्वनाथ मंदिर में पोश दशमी का मेला रविवार 14 दिसंबर को आयोजित होगा।

महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि रविवार 14 दिसंबर को सविना पार्श्वनाथ मंदिर में पोश दशमी का मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें

प्रातः 9 बजे से सत्तरभेदी पूजा एवं ध्वजा ओर उसके बाद सविना वाटिका में दोपहर 11 से 3:30 बजे तक स्वामीवत्सलय का आयोजन होगा।

नाहर ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर मुख्य संयोजक अंकुर मुर्डिया को बनाया गया वही सह सहयोजक रविन्द्र जैन पंजाबी एवं नरेश चौधरी को बनाया गया।

आयोजन में सभी से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर शासन की शोभा बढ़ाने का आह्वान किया।

Tags:    

Similar News