भारतीय शास्त्रीय संगीत को समर्पित वर्षभर चलने वाली मासिक प्रतियोगिता जनवरी 2026 से
उदयपुर। भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाने एवं युवा पीढ़ी में इसके प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जनवरी 2026 से भारतीय शास्त्रीय संगीत प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता पूरे वर्ष प्रत्येक माह भारतीय शास्त्रीय संगीत के विभिन्न विषयों पर आधारित होगी।
संस्थान की निदेशक निकिता अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता चार आयु वर्गों—6 से 10 वर्ष, 11 से 15 वर्ष, 16 से 20 वर्ष एवं 21 से 25 वर्ष—में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
प्रतियोगिताओं का आयोजन महान संगीत साधकों की स्मृति में किया जाएगा। जनवरी माह में गोविंद राव पटवर्धन की स्मृति में हारमोनियम, फरवरी में वी.जी. जोग की स्मृति में वायलिन, मार्च में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की स्मृति में शहनाई, अप्रैल में जुबिन मेहता, पंडित रामनारायण एवं पं. बृजभूषण काबरा की स्मृति में सारंगी व गिटार, मई में त्यागराज की स्मृति में वीणा, जून में भजन सोपोरी एवं पं. शिवकुमार शर्मा की स्मृति में संतूर, जुलाई में पं. पन्नालाल घोष की स्मृति में बांसुरी, अगस्त में पं. छन्नूलाल मिश्र, पं. विष्णु नारायण भातखंडे एवं पं. भीमसेन जोशी की स्मृति में शास्त्रीय गायन, सितंबर में पं. किशन महाराज एवं पुरुषोत्तम दास पखावजी की स्मृति में तबला व पखावज, अक्टूबर में निखिल बनर्जी एवं पं. रविशंकर की स्मृति में सितार, नवंबर में पं. जगन्नाथ प्रसाद एवं पं. बिरजू महाराज की स्मृति में कथक नृत्य तथा दिसंबर में यामिनी कृष्णमूर्ति की स्मृति में भरतनाट्यम प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
संस्थान के संस्थापक संचालक विवेक अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा तथा प्रतिभागियों को संगतकार स्वयं लाना होगा। प्रतियोगिता का निर्णय निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा, जो सर्वमान्य होगा। न्यूनतम 8 प्रतिभागियों के होने पर ही प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, अन्यथा प्रतिभागियों को निशुल्क मंच प्रदान किया जाएगा।
यह प्रतियोगिता तबला, हारमोनियम, शास्त्रीय गायन, कथक, बांसुरी, वायलिन, मोहन वीणा, शास्त्रीय गिटार, सितार, सारंगी, भरतनाट्यम, संतूर एवं पखावज जैसे भारतीय शास्त्रीय विषयों के लिए आयोजित होगी। प्रतियोगिता से संबंधित समस्त जानकारी संदेश के माध्यम से दी जाएगी एवं स्थान की सूचना प्रतिभागियों की अंतिम सूची के बाद घोषित की जाएगी।
