26 दिसंबर तक आयोजित होगा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा, सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन को करेंगे जागरूक

Update: 2025-12-11 14:31 GMT

उदयपुर,। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार परिवहन विभाग जिला प्रशासन एवं आधार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिले में सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आयोजन 11 दिसम्बर से किया जा रहा है जो 26 दिसम्बर तक चलेगा। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ज्ञान देव विश्वकर्मा ने बताया कि इस 15 दिवसीय अभियान आयोजन का उद्देश्य आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। पखवाड़े के दौरान समाज के हर वर्ग बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, ऑटो एवं टैक्सी चालकों, बाल-वाहिनी (स्कूल वैन/बस) संचालकों, तथा आम नागरिको को सड़क सुरक्षा नियमों की महत्ता बताई जाएगी।

अभियान के प्रमुख कार्यक्रम

15 दिवसीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े के दौरान स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों को सड़क सुरक्षा, सेफ पैदल मार्ग, हेलमेट व सीट बेल्ट की आवश्यकता पर प्रशिक्षण, प्राथमिक उपचार का प्रदर्शन, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों हेतु विशेष कार्यशालाएं, ऑटो, टैक्सी एवं चालक वर्ग का प्रशिक्षण समेत विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Tags:    

Similar News