चौहान ने फार्मेसी में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की

By :  vijay
Update: 2024-12-03 11:17 GMT

उदयपुर,  । बी एन विश्वविद्यालय से शोधार्थी प्रियंका चौहान ने फार्मेसी में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने डॉ. चेतन सिंह चौहान के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया है।

फार्मूलेशन एंड ऑप्टिमाइजेशन ऑफ़ पीएलजीए एनकेप्सुलेटेड मेटफोर्मिन हाइड्रोक्लोराइड माइक्रोस्फीयरस विषय पर शोध किया है। प्रियंका की यह शोध उपलब्धि मधुमेह संबधी बीमारी में नयी दवा प्रणाली में एक महत्वपूर्ण योगदान हो सकती है, इस नई दवा प्रणाली से डायबिटीज के ब्लड शुगर लेवल को लंबे समय तक मेंटेन किया जा सकेगा एवं रोगी को बार-बार दवा लेने की झंझट से भी छुटकारा मिलेगा तथा ह्रदय, गुर्दा, आँखों की तकलीफ से भी छुटकारा मिलेगा। प्रियंका मूलतः उदयपुर से है विवाह के पश्चात् भी अपनी पढाई जारी रख पीएचडी को पूरा किया है। प्रियंका के पिता राजेन्द्र सिंह चौहान राजस्थान फारेस्ट सर्विसेज से सेवानिवृत अधिकारी है एवं पति सेना में अधिकारी है।

Similar News