प्रजापति प्रीमियर लीग का हुआ समापन

Update: 2024-12-31 12:08 GMT

उदयपुर। प्रजापति प्रीमियर लीग के सीजन 4 में बीसीसी खेडी ने फाइनल मुकाबले में कैदारा नाइटराइडर्स की टीम को 59 रनो से हराते हुए खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के बाद विजेता और उपविजेता टीमों को पारितोषिक प्रदान किया गया। मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड चौखले के अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत ने विजेता ओर उपविजेता टीमों के खिलाडियों को शुभकामनाएं देते हुए आयोजनकर्ताओं का आभार प्रकट किया।

प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी देते हुए भगवान प्रजापत ने बताया कि प्रजापति प्रीमियर लीग सीजन 4 के दो दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल मुकाबला कैदारा नाइटराइडर्स और बीसीसी खेडी के बीच खेला गया। बीसीसी खेडी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 87 रन बनाए। कैदारा नाइराइडर्स ने 5 विकेट से मैच जीत लिया। दूसरा सेमीफाइनल सात्विक इलेवन और बीसीसी खेडी के बीच खेला गया। सात्विक इलेवन ने पहले बल्लेबाजी की और 57 रन पर आल आउट हो गई। बीसीसी खेडी की टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बीसीसी खेडी ओर कैदारा नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। इसमें बीसीसी खेडी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 117 रन बनाए वहीं कैदारा नाइटराइडर्स की टीम 58 पर आल आउट हो गई। फाइनल मुकाबले में बीसीसी खेडी की टीम की ओर से नरेन्द्र प्रजापत ने 55 रनो की अहम पारी खेली वहीं मुकेश प्रजापत ने चार विकेट लिए। प्रतियोगिता के बाद समापन समारोह में मेवलिया प्रजापति समाज के अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी व पूर्व अध्यक्ष व सचिव ने विजेता ओर उपविजेता टीमों के खिलाडियों को ट्राफी प्रदान की। प्रतियोगिता के आयोजन का बीडा महाराज की खेडी के प्रजापत समाज के युवाओं ने उठाया था।

Similar News