चित्रकार अंकित वंडरा की प्रदर्शनी का हुआ समापन

By :  vijay
Update: 2025-01-02 13:32 GMT

उदयपुर । शहर के बागोर की हवेली कला वीथी में गुजरात ललित कला अकादमी के सहयोग से गुजरात के चित्रकार अंकित वंडरा पशु-पक्षियों पर आधारित प्रदर्शनी ‘इन द वाइल्डरनेस’ आर्ट एग्जीबिशन बागोर की हवेली में सम्पन्न हुई। इस प्रदर्शनी में प्राकृतिक परिवेश के बीच पशु-पक्षियों के जीवन चक्र, उनकी विशेषताएं एवं मानव जीवन से इनके संबंध को प्रदर्शित करती 52 पेंटिंग्स का अवलोकन करने आए दर्शकों, पर्यटकों व अतिथियों ने चित्रकार अंकित वंडरा की कला को सराहा। उदयपुर के पर्यावरण प्रेमियों सहित वर्ष के अंतिम दिनों में आए देशी-विदेशी पर्यटकों ने यह प्रदर्शनी देखी और सराहना की।

परिंदों व पर्यावरण पर चलाई तूलिका :

अंकित ने बताया कि उन्हें बचपन से ही चित्रकारी करने का जुनून है। पशु और पक्षी से गहरा लगाव होने के कारण वे अपने कलाओं में इन्हें जरूर जोड़ते हैं। प्रदर्शनी में जानवरों के साथ अपनी भावनाओं को दिखाने की कोशिश की। चित्रों में एक्रेलिक, चारकोल, पेंसिल आदि का उपयोग किया। रंग-बिरंगे परिंदों के साथ वन्यजीवों की गतिविधियों पर विविध रंगों व रेखाओं के माध्यम से की गई अभिव्यक्ति ने आगंतुक दर्शकों को सम्मोहित सा कर दिया।

इंजीनियरिंग की शिक्षा और रंगों का जुनून :

स्व-शिक्षित, प्रकृति आधारित कलाकार वंडरा को बचपन से ही चित्रकारी करने का जुनून था, अंकित ने अपनी शिक्षा पूरी की और इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। हालांकि, इसके तुरंत बाद ही अंकित को एहसास हुआ कि उनका असली जुनून कला में है। वह विविध सामग्री पर विभिन्न माध्यमों जैसे ऐक्रेलिक, चारकोल, पेंसिल आदि का उपयोग करते हैं। उनकी रचनाएँ माँ-प्रकृति से प्रेरित हैं। अंकित ने पिछले तीन वर्षों में समूह और एकल प्रदर्शनियों में भाग लेकर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है, और वह हर दिन अपनी शैली को बेहतर बनाने के लिए अपने गहन समर्पण के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

प्रकृति मां को समर्पित है कला साधना :

अंकित के अनुसार माँ-प्रकृति के महत्व का वर्णन करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं, कम से कम उसके लिए तो नहीं। कुछ वर्षों तक इंजीनियरिंग करियर तलाशने के बाद, प्रकृति के प्रति उनका जुनून प्रेरणा बन गया, जिसे वे कलाकृतियों में प्रस्तुत करते है। कलाकार का कहना है कि “पशु और पक्षी हमेशा मेरे दिल के करीब हैं। मैंने इन सभी कलाकृतियों को बनाने की हर प्रक्रिया का वास्तव में आनंद लिया। मुझे लगता है कि जानवर हमारे जीवन का हिस्सा हैं, हम उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं।  

Similar News