पंडित विश्वेश्वर शर्मा गीत सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन शनिवार को
उदयपुर, । जिला प्रशासन उदयपुर एवं रोटरी क्लब मेवाड़ के संयुक्त तत्वावधान में पंडित विश्वेश्वर शर्मा गीत सम्मान 2024 एवं कवि सम्मेलन का आयोजन शनिवार 4 जनवरी को सायं 6 बजे सुखाड़िया रंगमंच नगर निगम उदयपुर में होगा। इस संबंध में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजकों ने बताया कि कवि सम्मेलन में प्रवेश निःशुल्क रहेगा तथा आमंत्रित कवियों में रामेंद्र मोहन त्रिपाठी, बुद्धि प्रकाश दाधीच, सरदार मंजीत सिंह, शिखा दीप्ति दिक्षित, सुरेंद्र सार्थक, कैलाश मंडेला, सुमित मिश्रा, कैलाशी पुनीत तथा राव अजात शत्रु अपनी कविताओं से समां बांधेंगे। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में रामेंद्र मोहन त्रिपाठी कवि किशन दधीच, पत्रकार उग्रसेन राव को सम्मानित किया जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि उदयपुर के मूल निवासी एवं बॉलीवुड के जाने-माने गीत रचनाकार दिवंगत पंडित विश्वेश्वर शर्मा की याद में पहली बार हो रहे इस आयोजन में मुख्य अतिथि मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार सदस्य लक्ष्यराज मेवाड़ होंगे साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल करेंगे वहीं अर्थ डायग्नोस्टिक के सीईओ अरविंद सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।