उदयपुर में दो दिवसीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स- विद्योदय का शुभारंभ

By :  prem kumar
Update: 2025-01-11 14:15 GMT

 उदयपुर । बड़े बड़े उद्योगपतियों से लेकर आमजन के आमद खर्च का हिसाब रखने वालों का दो दिन तक उदयपुर में मजमा लगा रहेगा। उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए रौनक़ जैन ने बताया कि भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान, उदयपुर की ओर से आयोजित 11-12 जनवरी 2025 को चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस की राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स- विद्योदय का आगाज़ शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित ओकेजन गार्डन एवं बैंक्वेट में हुआ, इसमें देशभर के 1500 से अधिक प्रबुद्ध सीए भाग ले रहे है। शाखा उपाध्यक्ष सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सींएमपी अध्यक्ष - सीए रोहित रूवाटीया, विशिष्ट अतिथि हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सीएफओ संदीप मोदी वंडर सीमेंट लिमिटेड के सीएफ़ओ जिगर शाह, और उदयपुर शहर के विधायक ताराचंद जैन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। कांफ्रेंस कन्वेनर सीए अभिषेक संचेती ने दो दिवस कांफ्रेंस की रूपरेखा सभी के समक्ष रखी। कांफ्रेंस सेक्रेटरी सीए हितेश भदादा ने शाखा में संचालित कार्यक्रमों के बारे में बताया। इसके बाद सींएमपी अध्यक्ष - सीए रोहित रूवाटीया ने सीए मेंबर्स को इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया द्वारा मेंबर्स के हित में किए गए कार्यों के बारे में अवगत कराया।विश्व के बड़े संस्थानों के महत्वपूर्ण पदों पर सीए मेंबर्स की उपयोगिता को भी बताया। वंडर सीमेंट लिमिटेड के सीएफ़ओ जिगर शाह ने बदलते परिदृश्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर ज़ोर दिया। विधायक ताराचंद जैन ने सभी मेंबर्स को नेशनल कांफ्रेंस के लिए बहुत शुभकामनाएँ दी। उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए रौनक़ जैन ने स्वागत उदबोधन दिया। शाखा सचिव प्रतिभा जैन ने सभी का आभार दिया।

मीडिया प्रभारी सीए सौरभ गोलछा ने बताया कि कांफ्रेंस के पहले सत्र में सीए वीरेंद्र सिंह नाहर की अध्यक्षता में सीए मिलिन मेहता ने काला धन और रेजिडेंशियल स्टेटस के बारे में विस्तार से समझाया। दूसरे सत्र में सीए असीम त्रिवेदी ने कैजुअल प्रैक्टिस के दुष्प्रभाव पर चर्चा की । इस सत्र की अध्यक्षता सीए निर्मल कुणावत ने की। दिन के अंतिम एवं तीसरे सत्र में सीए बिमल जैन ने जीएसटी में सर्च, सीजऱ और अरेस्ट विषय की जटिलताओ पर चर्चा की। इस सत्र की अध्यक्षता सीए केशव मालू ने किया। शाम को पारिवारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिवा डांस ट्रूप दिल्ली एवं अशोक गंधर्व बैंड दिल्ली ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी।

Similar News