विकसित भारत के लिए हेल्थ सेक्टर सुदृढ़ होना आवश्यक : फत्तावत

Update: 2025-02-05 10:49 GMT

उदयपुर । सामाजिक संस्था भारतीय जैन संघटना द्वारा फाउण्डेशन कार्यक्रमों की श्रृंखला में अंतराष्ट्रीय कैंसर डे पर सम्पूर्ण भारतवर्ष के 800 से अधिक चैप्टरों में संस्थापक शांतिलाल मुथा के निर्देशन पर विशेष आयोजन किए गए। इसी क्रम में उदयपुर चेप्टर की ओर से जीबीएच सभागार में सकल जैन समाज के अध्यक्ष एवं पूर्व बीजेएस राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार फत्तावत के मुख्य आतिथ्य एवं विख्यात कैंसर विशेषज्ञ डॉ. गरिमा मेहता की अध्यक्षता में कैंसर डे का आयोजन हुआ।

इस दौरान फत्तावत ने अपने उद्बोधन में कहां कि स्वास्थ्य सम्बन्धि अवेयनेस एवं जागरूकता के लिए समाज को आगे आना होगा। विकसित भारत का सपना पुरा करने के लिए हेल्थ सेक्टर को सुदृढ़ बनाना आवश्यक है। महिला शक्ति अपने विशेष योगदान से इसे सफल बना सकती है।

बीजेएस लेडिज विंग अध्यक्षा मीना कावडिय़ा ने बताया कि कैंसर सम्बन्धि जागरूकता के लिए डॉ. गरिमा मेहता ने कैंसर की स्क्रीनिंग पर मार्गदर्शन के साथ-साथ ब्रेस्ट कैंसर, सवाईंकल कैंसर, लंग्स कैंसर एवं प्रोस्टेट कैंसर को पहचानने एवं उसका सामना करने की प्रेरणा दी।

परिचर्चा में इस बात पर विशेष ध्यान केद्रित किया गया कि 9 वर्ष से 26 के पुरुष व महिला को प्राथमिक स्तर पर वेक्सीनेशन करवा लेना चाहिए। समाज में अव्यवस्थित खान-पान, चिंता भरी दिनचर्या, तम्बाकु एवं एल्कोहेल आदि का उपयोग भी कैंसर का मुख्य कारण बताया गया है।

कार्यक्रम संयोजिका नीतू गजावत ने बताया कि शहर के विभिन्न संगठनों से आई महिला शक्ति की सभी जिज्ञासाओं के समाधान डॉ. गरिमा मेहता ने धेर्यतापूर्वक किए तथा इंस्योरेंश एक्सपर्ट धीरज छाजेड़ ने कैंसर से सम्बन्धित विभिन्न मेडिक्लेम पॉलिसियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। डॉ. शशि चित्तौड़ा, राजकुमारी सिसोदिया ने कैंसर जैसी बिमारी से संघर्ष के बाद अपने स्वस्थ्य जीवन के अनुभव भी साझां किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र गजावत व महिला विंग अध्यक्षा मीना कावडिय़ा द्वारा किया गया। आभार महामंत्री जितेन्द्र सिसोदिया द्वारा ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम का संचालन सोनल कण्ठालिया द्वारा किया गया।

इस अवसर पर वीरेन्द्र महात्मा, अरूण मेहता, नीता छोजड़, रचिता मोगरा, ऋतु मारू, प्रिया झगड़ावत, दीपक बोल्या, जय चौधरी, आयुष वक्तावत, तरूण मेहता, सुनील सुराणा, दिलीप कोठारी, प्रियंका जैन, वीनी मेहता, पिंकी जैन, वैशाली कोठारी, देशना जैन, आंचल धाकड़, प्रिया बापना, डॉ. अंजली जैन, संदीप कावडिय़ा सहित सैकड़ों समाजजन मौजूद रहे।

Similar News