जिलाधीश नमित मेहता का सकल जैन समाज द्वारा किया गया स्वागत अभिनंदन

By :  prem kumar
Update: 2025-02-05 12:01 GMT

 उदयपुर,  । सकल जैन समाज की अग्रणी संस्था महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में उदयपुर के नए जिला कलक्टर नमित मेहता का स्वागत अंभिनंदन किया गया।

सकल जैन समाज उदयपुर के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि समाज के गौरव नए जिला कलेक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में झीलों एवं पर्यटन नगरी अपने विकास के नए आयाम स्थापित करेगी तथा स्वस्थ्य उदयपुर, स्वच्छ उदयपुर की दिशा में अपनी प्रशासनिक क्षमता से शहर को सुन्दर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगें। अभिनंदन करने वालों में सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, ओसवाल समाज के अध्यक्ष कुलदीप नाहर, जीतो उदयपुर चेप्टर के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया, महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी, भारतीय जैन संघटना उदयपुर के अध्यक्ष दीपक सिंघवी, जैन जागृति सेन्टर उदयपुर के अध्यक्ष अरूण मेहता, जैन सोशल गु्रप इलेक्ट चेयरमैन अरूण माण्डोत, युसीसीआई उपाध्यक्ष मनीष गलूंडिया, समाजसेवी दिलीप सुराणा, नरेन्द्र सिंघवी, नितुल चण्डालिया, लोकेश कोठारी, सुधीर चित्तौड़ा, जय चौधरी, आयुष वक्तावत, चन्द्रप्रकाश चोरडिया, भूपेन्द्र गजावत, दीपक बोल्या, जितेन्द्र सिसोदिया, वीरेन्द्र महात्मा, ललित कोठारी, राजेश भाणावत, नितिन लोढ़ा, साहिल बोर्दिया आदि ने मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा व नमस्कार महामंत्र की तस्वीर भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।

Similar News