उदयपुर,। उदयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में बुधवार को संभागीय आयुक्त एवं उदयपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं से संबंधित 85 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया कर परिवादियों को राहत प्रदान की गई। शेष परिवादों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जन सुनवाई में अधिकतर प्रकरण विभिन्न कॉलोनियों में सड़क, पेयजल, नाली साफ-सफाई एवं पुराने पट्टे के प्राप्त हुए जिन पर कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। प्राधिकरण आयुक्त ने बताया कि प्रशासनिक सुधार विभाग की तर्ज पर माह के तृतीय बुधवार को मासिक रूप से जनसुनवाई की जाएगी, प्राप्त प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा ।उदयपुर, 19 मार्च। उदयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में बुधवार को संभागीय आयुक्त एवं उदयपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं से संबंधित 85 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया कर परिवादियों को राहत प्रदान की गई। शेष परिवादों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जन सुनवाई में अधिकतर प्रकरण विभिन्न कॉलोनियों में सड़क, पेयजल, नाली साफ-सफाई एवं पुराने पट्टे के प्राप्त हुए जिन पर कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। प्राधिकरण आयुक्त ने बताया कि प्रशासनिक सुधार विभाग की तर्ज पर माह के तृतीय बुधवार को मासिक रूप से जनसुनवाई की जाएगी, प्राप्त प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा ।