बागोर की हवेली में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू

By :  vijay
Update: 2025-04-16 12:18 GMT
  • whatsapp icon

उदयपुर, । संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा 16 अप्रेल से स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूआत बागोर की हवेली में साफ-सफाई कर की गई।

पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूआत बुधवार से की गई। जिसमें प्रथम दिन बागोर की हवेली की दीवारों पर लगे छोटे-छोटे पौधों को हटाया गया, साथ ही इसकी साफ-सफाई की गई। इसी क्रम में 23 से 29 अप्रेल तक वेस्ट टू वेल्थ (पेपरमैशी) कार्यशाला शिल्पग्राम परिसर में आयोजित की जाएगी। साथ ही इसी दिन शिल्पग्राम परिसर में स्वच्छता की थीम पर स्कूली विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। 28 अप्रेल को शिल्पग्राम परिसर में स्वच्छता से संबंधित नृत्य एवं संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा स्वच्छता की शपथ भी ली जाएगी। इस अवसर पर केन्द्र के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान किया। 

Similar News