आईसीएआई उदयपुर सिकासा ब्रांच द्वारा आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में विद्यार्थियों ने लिया मार्गदर्शन

Update: 2025-05-31 12:57 GMT
आईसीएआई उदयपुर सिकासा ब्रांच द्वारा आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में विद्यार्थियों ने लिया मार्गदर्शन
  • whatsapp icon

उदयपुर । दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीआई) की उदयपुर शाखा द्वारा आयोजित प्सीए स्टूडेंट्स मेगा कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन का कार्यक्रम नवाचार और संवाद से भरपूर रहा।

उदयपुर शाखा चेयरमैन सीए राहुल माहेश्वरी ने बताया कि सम्मेलन के पहले सत्र में आईसीआई के सेंट्रल काउंसिल सदस्य एवं बोर्ड ऑफ स्टडीज के चेयरमैन सीए रोहित रुवतिया ने विद्यार्थियों के लिए संस्थान की दूरदर्शिता साझा की। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया और विद्यार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया।

इसके पश्चात जयपुर के सीए हिमांशु गोयल का सत्र आयोजित हुआ, जिसमें उन्होंने प्रोफेशन में वृद्धि, करियर की दिशा और भविष्य की संभावनाओं पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने भी छात्रों को अपने अनुभवों से प्रेरित किया।

सिकासा चेयरमैन कपिल जोशी ने बताया कि लंच के बाद दो महत्वपूर्ण सत्र आयोजित हुए। पहले सत्र में ऑडिट के प्रख्यात सीए शुभम केशवानी ने अपना व्याख्यान दिया। तत्पश्चात, “जैन साब की जेम्स” के नाम से प्रसिद्ध संदीप जैन ने पूंजी बाजार (कैपिटल मार्केट) को लेकर अपनी गहन समझ विद्यार्थियों के साथ साझा की।

इस अवसर पर ब्रांच के वाइस चेयरमैन सीए चिराग धर्मावत, कोषाध्यक्ष सीए सौरभ गुलचा, सिकासा सदस्य अरुणा गेल्डा, सचिव सीए धर्मेन्द्र कोठारी, रीजनल काउंसिल सदस्य निर्भीक गांधी (भीलवाड़ा), सीए नरेश सुथार, सीए शुभम भोलावत, सीए सुरेन्द्र मेनारिया, सीए नेहल मिश्रा, सीए हितेश भदादा, सीए देवेंद्र सोमानी समेत कई गणमान्य सीए सदस्य उपस्थित रहे।

दूसरे दिन का यह सम्मेलन भी पहले दिन की तरह अत्यंत संवादात्मक और प्रेरणादायी रहा। अंत में हुए वैलिडिक्ट्री सेशन में सिकासा चेयरमैन कपिल जोशी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया, वहीं सिकासा वाइस चेयरमैन आर्यन माहेश्वरी ने विद्यार्थियों और अपने कमेटी मेम्बर नूपुर बुनलिया, आर्ची चित्तौड़ा, हिमाद्र वशीथ, अन्वी जैन, उदित शर्मा जिनके योगदान से सफल आयोजन हुआ उनका धन्यवाद दिया।

आईसीएआई उदयपुर शाखा में सीए सदस्यों के लिए “प्रैक्टिस की पाठशाला” शीर्षक से एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। शाखा सचिव सीए धर्मेन्द्र कोठारी ने बताया कि यह सत्र ऑडिट और एश्योरेंस विषय पर केंद्रित रहा, जिसमें सीए हिमांशु गोयल और सीए शुभम केशवानी ने मार्गदर्शन दिया। सत्र संवादात्मक और ऊर्जा से भरपूर रहा।

Tags:    

Similar News