टीम विंध्याचल फादर एस प्रीमियर लीग की विजेता रही

By :  prem kumar
Update: 2025-06-12 15:07 GMT
टीम विंध्याचल फादर एस प्रीमियर लीग की विजेता रही
  • whatsapp icon

 उदयपुर । आगामी फादर्स डे के सेलिब्रेशन के लिए फादर प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। जिसमें दीपक शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम विंध्याचल विजय रही। दीपक शर्मा की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए। फादर एस प्रीमियर लीग की ट्रॉफी पर अपना हक जमाया। जिसमें 6 टीमों में 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दीपक शर्मा जी ने बताया कि यह मैच विजय बनाने में पूरी टीम का सहयोग रहा है। प्रतियोगिता मिताली इवेंट्स के द्वारा करवाई गई। इस प्रतियोगिता में पिता/ पुत्र एवं पुत्री ने भाग लिया। प्रतियोगिता में दीपक शर्मा कैप्टन के रूप में, रूपेश , जीनल,अक्षत ,मुकेश टैन एवं दिविषा शर्मा खिलाड़ी उपस्थित रहे। दीपक शर्मा वह उनकी टीम ने लगातार तीन मैच जीते जिसमें से वह एक मैच में मैन ऑफ द मैच भी रहे। मिताली जैन ने बताया कि बॉक्स क्रिकेट टीम में कुल छह टीमे लीग का हिस्सा बने। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र परमार  एवं डॉ.हेमंत जोशी   उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला विद्यांचल एवं अरावली के मध्य खेला गया। फाइनल मुकाबले में टीम विंध्याचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 99 रन बनाए, फ़ाइनल मुकाबले में विंध्याचल ग्रुप ने खि़ताब पर कब्ज़ा जमाया। दीपक शर्मा ने बताया कि यह कड़ा मुकाबला था एवं टीम के सहयोग से और सूझबूझ से इस मैच मैं विंध्याचल टीम विजेता रही। कार्यक्रम निर्देशक मिताली जैन ने बताया 15 जून को आयोजित लव यू पापा कार्यक्रम में ट्रॉफी देकर समान किया जाएंगा।

Similar News