राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन 20 को

Update: 2025-04-19 13:41 GMT
राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन 20 को
  • whatsapp icon

उदयपुर। नगर निगम उदयपुर के अग्निशमन विभाग के तत्वावधान में मनाए जा रहे राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन रविवार को होगा। इसमें उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले दमकल कर्मियों एवं सहयोगी संस्थाओं को जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा।

नगर निगम आयुक्त रामप्रकाष ने बताया कि राष्ट्रीय अग्निषमन सेवा सप्ताह के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग संस्थानों में जागरूकता गतिविधियां तथा लाइव डेमो के आयोजन हुए। इसमें 15 अप्रेल को एलन इंस्टीट्यूट, 16 को जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल, 17 को सेलिब्रेषन मॉल, 18 को मेरिऑट होटल तथा 19 अप्रेल को आरएनटी मेडिकल कॉलेज परिसर में अग्निषमन जागरूकता कार्यक्रम हुआ। मुख्य अग्निषमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि इसमें फायर टीम ने अग्निषमन उपकरणों की उपयोग की तकनीक तथा विविध कारणों से लगने वाले आग को बुझाने के लिए सामान्य उपाय एवं सावधानियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही लाइव डेमो भी दिया गया। समापन समारोह 20 अप्रेल को नगर निगम स्थित बोर्ड बैठक सभागार में होगा। इसमें जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण भाग लेंगे।

Similar News