विद्यार्थियों को 25-25 हजार की राशि के चेक वितरित
By : vijay
Update: 2024-12-09 14:17 GMT
उदयपुर, । शहर के जोगी तालाब स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में एपिरोक कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत महाविद्यालय के पांच मेधावी एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को 25-25 हजार रुपये की राशि के चेक वितरित किए गए। छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया गया। इस मौके पर लाभार्थी विद्यार्थियो ने अपनी विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य सी.एस. टांक ने कंपनी अधिकारियों को धन्यवाद दिया व विद्यार्थियों को संबोधित कर शिक्षा में प्रगति हेतु प्रोत्साहित किया।