आश्रम के सदस्यों द्वारा लघु नाटिका एवं नृत्य प्रस्तुतियां दी

By :  vijay
Update: 2024-12-24 10:27 GMT



उदयपुर, । आशाधाम आश्रम प्रांगण में मंगलवार को सिस्टर डेनिसा की अध्यक्षता में क्रिसमस व नववर्ष दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना गीत के साथ किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का उपर्णा पहना कर स्वागत किया तत्पश्चात सिस्टर सीना जॉन ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एडवोकेट निर्मल पंडित ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सिस्टर डेमियन याद किया और बताया कि सिस्टर डेमियन के जाने के बाद भी आश्रम व्यवस्थित और बड़े जोश के साथ आगे बढ़ रहा है यह सिस्टर डेमियन के आशीर्वाद से ही संभव है तथा आश्रम में निवासरत सभी सिस्टर की त्याग और सेवा भावना से ही संभव है और निरंतर आश्रम प्रगति कर रहा है और नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक चेतना भाटी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी सिस्टर की सेवा भावना की सराहन की तथा क्रिसमस की सभी को बधाई दी। कार्यक्रम में प्रभु यीशु के जन्म पर आश्रम के सदस्यों द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत की गई तथा अन्य नृत्य प्रस्तुतियां दी गई कार्यक्रम के अंत में सिस्टर डेनिसा ने धन्यवाद अर्पित किया और सभी लाभार्थी व स्टाफ को गिफ्ट प्रदान किये तथा सभी को क्रिसमस की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन सिस्टर सीना जॉन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन नाच गान के साथ किया गया।

Similar News