दूसरे उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव’ का शुभारंभ 3 को

By :  vijay
Update: 2025-01-02 13:35 GMT

उदयपुर,  । विद्या भवन सोसायटी व विद्या भवन शिक्षा संदर्भ केंद्र द्वारा ’समझ के साथ पढ़ना’ अभियान के तहत दूसरे उदयपुर बाल पुस्तक महोत्सव का शुभारंभ 3 जनवरी को सुबह 10ः30 बजे पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीणा के मुख्य आतिथ्य में होगा। विद्या भवन सोसायटी के मुख्य संचालक राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्तरीय बाल साहित्य तथा गुणवत्तापूर्ण सामग्री उपलब्ध कराकर बच्चों में सीखने के आत्मविश्वास को बढ़ाना तथा समाज व स्कूलों में पढ़ने-लिखने की संस्कृति को बढ़ावा देना है। यह महोत्सव डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल परिसर, फतेहपुरा उदयपुर स्थल पर 31 जनवरी तक चलेगा। पूरे महीने चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न स्कूलों के बच्चों और नागरिक समुदाय को आमंत्रित किया जाएगा तथा उनके साथ विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। विद्या भवन यह आयोजन लैंग्वेज लर्निंग फाउंडेशन, सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेंस, एकलव्य, मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट और रविन्द्र हैरियस प्रा. लि. जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ मिलकर कर रहा है।

Similar News