अनुजा निगम की ओर से एक दिवसीय जागरूकता शिविर 8 नवंबर को

By :  vijay
Update: 2024-10-24 12:37 GMT

उदयपुर,  । राष्ट्रीय निगम योजनान्तर्गत एनबीसीएफडीसी वित्त विकास निगम नई दिल्ली के सौजन्य से अनुजा निगम उदयपुर द्वारा नगर निगम प्रांगण में 8 नवंबर को एक दिवसीय जागरूकता षिविर का आयोजन किया जाएगा।

अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने बताया कि शिविर में राष्ट्रीय निगम योजनाओं के आवेदन भरवाये जाएंगे। पात्रता रखने वाले आवेदक जागरूकता शिविर का लाभ उठा सकते है। निर्धारित पात्रता के अनुसार आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये वार्षिक, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांगजन के लिये वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं हो। योजनान्तर्गत विभिन्न योजनाओं के आवेदन किये जा सकेंगे। प्रार्थी स्वयं अपनी एसएसओ आईडी द्वारा या ई मित्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं किसी ऋणदात्री संस्था का ऋणी नही होने की स्वघोषणा स्कैन करके साथ में अपलोड करनी होगी।

Similar News