उदयपुर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई परीक्षा 84.35 फीसदी रही औसत उपस्थिति प्रशासन और पुलिस की रही माकूल व्यवस्थाएं

By :  vijay
Update: 2024-10-24 13:22 GMT


उदयपुर,  । राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय समान पात्रता परीक्षा (उच्च माध्यमिक स्तर) गुरूवार को उदयपुर जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन और अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन व परीक्षा समन्वयक दीपेंद्रसिंह राठौड़ के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की ओर से माकूल बंदोबस्त किए गए। इससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। 22, 23 एवं 24 अक्टूबर को कुल 6 चरणों में हुई परीक्षा के दौरान उदयपुर जिले में कुल 1 लाख 43 हजार 90 अभ्यर्थियों ने 88 केंद्रों पर परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान औसत उपस्थिति 84.35 प्रतिशत रही।

परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि गुरूवार को 5वें और 6ठे चरण की परीक्षा हुई। गुरूवार सुबह के सत्र में कुल अपेक्षित 28272 अभ्यर्थियों में से 24518 तथा शाम के सत्र में अपेक्षित 28272 में से 23419 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इस प्रकार कुछ 6 चरणों में अपेक्षित 1 लाख 69 हजार 632 अभ्यर्थियों में से 1 लाख 43 हजार 90 ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि कुल 26 हजार 542 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।  

Similar News