डीबीटी वाउचर योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

Update: 2025-11-14 19:00 GMT

उदयपुर । अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना का शैक्षणिक सत्र 2025-26 के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस हेतु ऑनलाईन पोर्टल का संचालन 17 नवम्बर से प्रारम्भ कर 31 दिसम्बर निर्धारित की गई है। विभाग द्वारा संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजनान्तर्गत एससी, एसटी, ओबीसी, एबीसी, ईडल्यूएस के छात्र जो राजकीय महाविद्यालय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत है को योजनान्तर्गत लाभ देय होगा। योजनान्तर्गत इच्छुक अभ्यार्थी ई-मित्र/एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन हेतु पात्रता/शर्ते सामान्य दिशा-निर्देशों का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाईट पर उपलब्धत है।

Similar News