भारत विकास परिषद पद्मिनी का मेडिटेशन व हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन
By : vijay
Update: 2025-04-24 08:38 GMT

उदयपुर, । भारत विकास परिषद की ओर से सहेलियों की बाड़ी में मेडिटेशन कर प्रकृति को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम संयोजक धन कुंवर नागर ने बताया कि इस अवसर पर प्रांतीय जनरल सेक्रेटरी भारत विकास परिषद प्रशांत व्यास, उदयपुर शहर समन्यक राकेश नंदावत पूर्व महापौर चंद्र सिंह कोठारी, अशोक जी सांवला, रामदास जी सोडाणी शाखा पद्मिनी से अध्यक्ष डॉ शिल्पा पामेचा, सोनिका चोरडिया, डॉ बलदीप कौर ,कपिला भारद्वाज ,जया जैन ,रेखा रानी जैन, आशा माथुर दीपमाला मेवाड़ा इत्यादि की उपस्थिति के साथ में ही पारस हेल्थ केयर के द्वारा वहा भ्रमण करने आए लोगों सहित सभी का हेल्थ चेकअप में बीपी, शुगर व वजन का माप लिया गया एवं आगंतुकों को पक्षियों की जल व्यवस्था हेतु परिंडे बांटे गए।