1 राज नेवल यूनिट एनसीसी के कैडेट गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली हेतु चयनित

Update: 2026-01-01 14:32 GMT

 

उदयपुर, । 1 राज नेवल यूनिट एनसीसी, उदयपुर के तीन कैडेट्स का चयन आगामी 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कमांडर शकील अहमद ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान डायरेक्टरेट से तीनों विंग - नेवी, आर्मी और एयर विंग से कैडेट्स का चयन किया गया है।

उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया के दौरान कैडेट्स ने कई राष्ट्रीय एवं प्री-आरडी कैंपों, साथ ही मार्च फास्ट, परेड, राइफल ड्रिल सहित कई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद यूनिट के तीन कैडेट्स ने अपना स्थान सुनिश्चित किया। पीओ कैडेट यशपाल सिंह कुम्पावत का चयन कर्तव्य पथ परेड के लिए, पीओ कैडेट आदित्य राज सिंह का चयन पीएमआर (प्राइम मिनिस्टर्स रैली) इवेंट के लिए, तथा कैडेट किर्तनपाल सिंह मोरावत का चयन फ्लैग एरिया के लिए हुआ है।

कमांडर शकील अहमद ने चयनित कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि यूनिट, शहर और प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कैडेट्स गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उदयपुर और राजस्थान का गौरव बढ़ाएंगे।

Similar News