झाड़ोल में हुआ कैम्प, ब्याज राहत योजना की दी जानकारी
उदयपुर, । उदयपुर जिला सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड उदयपुर की ओर से झाडोल में शिविर आयोजित किया गया। इसमें बजट घोषणा के तहत मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 के संबंध में जानकारी दी गई।
भूमि विकास बैंक के सचिव दीपक रतनू ने बताया कि शिविर में बैंक के अध्यक्ष रेवाशंकर गायरी, विभागीय निरीक्षक हीरालाल मीणा, बैंक शाखा सचिव अर्जुनलाल पानेरी, झाडोल क्षेत्र के प्रभारी रामचन्द्र गर्ग उपस्थित रहें और लाभार्थियों को राहत लेने हेतु समझाईश की गई। कैम्प के माध्यम से किसानों को योजनान्तर्गत 30 जून तक मुलधन की 25 प्रतिशत राशि जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मूलधन की शेष 75 प्रतिशत राशि 30 सितम्बर तक जमा कराने पर ब्याज एवं दण्डनीय ब्याज की शत प्रतिशत राहत राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। बैंक अध्यक्ष द्वारा 30 जून तक राशि जमा नहीं करवाने वाले ऋणियों को अधिनियमान्तर्गत कार्यवाही की चेतावनी दी गई।