उदयपुर। हरे-भरे खेल मैदान में ट्रेक पर बेलेंस बनाते नर्सरी के नौनिहाल। ट्विस्ट एंड टर्न दौड़ लगाते पहली के बच्चे। किसी के हाथ में भाला तो किसी के हाथ में गोला। यह नजारा था अम्बावगढ़ स्थित द जूनियर स्टडी विद्यालय के वार्षिक खेलकूद समारोह का।
संस्थापक देवेंद्र सिहं राठौड़ ने बताया कि विद्यालय का वार्षिक खेलकूद समारोह बड़े ही उत्साह, उमंग एवं खेल भावना के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी एवं प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। अभिभावकों ने अपने बच्चों बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ज़ुम्बा नृत्य रहा, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। विजेता विद्यार्थियों को पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अख्तर बोहरा, प्रधानाध्यापिका दुर्रेया ज़री, अध्यापिका फातिमा सहित विद्यालय परिवार एवं बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।
यह हुई प्रतियोगिताएं
देवेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों की उम्र को देखते हुए कक्षा के अनुसार खेल आयोजित किए गए। नर्सरी के बच्चों के लिए फ्लिप एंड बैलेंस रेस, एलकेजी के लिए ड्रैग द बॉल रन, यूकेजी के लिए हुला हूप रन, कक्षा एक के बच्चों के लिए ट्विस्ट एंड टर्न रन, कक्षा दो के लिए हर्डल्स रन, कक्षा तीन के लिए रोप स्किपिंग रन, कक्षा चार के लिए जैवलिन थ्रो तथा कक्षा पांच के बच्चों के लिए शॉट-पुट प्रतियोगिता आयोजित की गईं।