
उदयपुर, । श्री दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा समाज तेरापंथ आमनाय समाज द्वारा सन् 2016 में प्रतिष्ठित 1008 नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर हिरण मगरी सेक्टर -3 उदयपुर में 13 अप्रैल को प्रात: 1008 पार्श्वनाथ महामण्डल विधान का भव्य आयोजन किया जायेगा। विधान की भूमिका में समाज के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि विधान के आयोजक परिवार कमला देवी -शांतिलाल, राजेश - अंजना, सिद्धार्थ - निकिता टाया रहेंगे। समाज के श्रेष्ठी महेन्द्र टाया ने बताया कि विधान भगवान पार्श्वनाथ का है इसमें भगवान की पूजन एं 65 अर्घ्य श्रीजी के चरणों मे समर्पित किए जाएंगे। महामंत्री राजेन्द्र अखावत ने बताया कि विधान पंडित अंकित जैन शास्त्री के निर्देशन में सम्पन्न होगा।