हिट वेव को लेकर अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन

By :  vijay
Update: 2025-04-08 13:03 GMT
हिट वेव को लेकर अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन
  • whatsapp icon

उदयपुर,। गर्मी के बढ़ते प्रकोप और जिले में चल रही हीट वेव को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में बैठक लेते हुए आवश्यक बंदोबस्त सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यालयों में छाया, पीने के पानी और ठंडक के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं, ताकि आमजन लू की चपेट में आने से बच सकें।

उन्होंने निर्देश दिए कि समाचार पत्रों एवं विभिन्न मीडिया माध्यमों के जरिए मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान का नियमित अवलोकन करते रहें, और डिहाइड्रेशन से बचाव हेतु जरूरी व्यवस्थाएं की जाएं। सीधी धूप से बचाव हेतु आवश्यकतानुसार एसेसरीज उपयोग की जाए। सभी सरकारी कार्यालयों में प्राथमिक उपचार किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और हीट वेव से बचाव को लेकर एडवाइजरी भी जारी की जाए।

कलेक्टर ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी और सभी विभागों को निर्देश दिए कि अपने-अपने स्तर पर बैठकें कर अधीनस्थ कर्मचारियों को हीट वेव से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करें। जिला कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि आमजन की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

न्यून प्रगति वाले विभागों को लगाई फटकार

मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के मिनी सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आयुर्वेद विभाग के रिक्त पदों, ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या और विभागीय कार्यों की विस्तार से जानकारी ली।पशुपालन विभाग की मंगला पशु बीमा योजना की धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मेडिकल प्रमाण पत्र जारी करने में अपेक्षित गति नहीं दिखाई जा रही है, जिसे शीघ्र सुधारते हुए तय लक्ष्य को समय पर पूरा किया जाए।

अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस के निर्देष

कलेक्टर मेहता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही ई-श्रम कार्ड जारी करने में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर उन्होंने श्रम विभाग को विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि एक्शन प्लान बनाकर आगामी एक सप्ताह में ठोस प्रगति सुनिश्चित करें, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर आमजन तक पहुंच सके। इस दौरान एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News