टाउन हॉल स्थित सुखाड़िया रंगमंच में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

By :  vijay
Update: 2025-03-25 14:53 GMT

उदयपुर, । चैत्र शुक्ल प्रतिपदा राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक महोत्सव के तहत विविध आयोजनों का भव्य आगाज मंगलवार को बाड़मेर से हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री  शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से धनराशि का नकद भुगतान किया तथा विभिन्न जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी महिलाओं से संवाद करते हुए योजनाओं के बारे में उनका अनुभव जाना। कार्यक्रम का प्रसारण एवं जिला स्तरीय महिला सम्मेलन नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच में आयोजित हुआ। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत नकद लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे अपने खातों में प्राप्त करने पर उपस्थित मातृशक्ति के चेहरे खिले नजर आए।

इन योजनाओं के तहत मिला लाभ

जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सामुदायिक विकास निधि के तहत 700 स्वयं सहायता समूहों को प्रति समूह 75 हजार रुपये की दर से कुल 5.25 करोड़ रुपये की आजीविका संवर्धन वित्तीय सहायता प्रदान की गई। लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत 10 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए। इसके अलावा, अति कुपोशित बच्चों के लिए टेक होम राशन में वृद्धि करते हुए 10 लाभार्थियों को पोशण किट व अमृत आहार वितरित किया गया। ऊर्जा विभाग (आरआरईसी) द्वारा 10 महिलाओं को इंडक्शन कुकर टॉप वितरित किए गए, जिससे स्वच्छ और सुविधाजनक खाना पकाने को बढ़ावा मिलेगा। कालीबाई भील योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को स्कूटी वितरित की गई, जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्गी पुरस्कार योजना, बालिका प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के तहत लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से सहायता राशि प्रदान की।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता, एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम सिटी वार सिंह, एसडीएम गिर्वा सोनिका कुमारी, समाजसेवी गजपाल सिंह, उपनिदेशक महिला अधिकारिता संजय जोशी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, एन. एल.मेघवाल, राजीविका परियोजना प्रबंधक ख्यालीलाल खटीक सहित विभागीय अधिकारी, स्वयं सहायता समूहों की सखियां एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रही। यह कार्यक्रम राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और सामुदायिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो राजस्थान के समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

दिवंगत सहयोगी की पुत्री के भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत करवाई एफडी, महिला सम्मेलन सौंपी बैंक डायरी

राजीविका उदयपुर के प्रोजेक्ट स्टाफ एवं ब्स्थ् स्टाफ द्वारा एक भावनात्मक और सहानुभूति से भरी पहल के तहत दिवंगत सहयोगी श्रीमती पवन कुँवर की पुत्री रिश्विका सोलंकी के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना में 1 लाख 6 हजार 600 रुपये की फिक्स डिपॉजिट कराई गई। मंगलवार को आयोजित महिला सम्मेलन में उक्त एफडी की पासबुक अतिथियों द्वारा पवन कुंवर के पति कल्याण सिंह को सौंपी गई।

जिला परियोजना प्रबंधक ख्यालीलाल खटीक ने बताया कि यह पहल दिवंगत सहयोगी के परिवार को संबल देने और उनकी संतान के उज्ज्वल भविश्य को सुनिश्चित करने की भावना से प्रेरित थी।

यह योगदान न केवल दिवंगत कर्मचारी के प्रति सम्मान दर्शाता है, बल्कि एक सामूहिक सद्भावना और सहयोग की मिसाल भी प्रस्तुत करता है। राजीविका उदयपुर की यह पहल सामाजिक सद्भाव और सहकर्मियों के प्रति जिम्मेदारी का एक उत्कृश्ट उदाहरण है।

31 मार्च तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत बुधवार 26 मार्च को ‘किसान सम्मेलन एवं एफ.पी.ओ. कार्यक्रम’ के मुख्य समारोह का आयोजन बीकानेर में तथा 27 मार्च को ‘गरीब एवं अन्त्योदय’ का मुख्य कार्यक्रम भरतपुर में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 28 मार्च को ‘सुशासन समारोह’ का आयोजन भीलवाड़ा में एवं 29 मार्च को ‘युवा एवं रोजगार उत्सव’ का आयोजन कोटा में होगा। राज्य स्तरीय ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम’ 30 मार्च (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) को एवं राज्य स्तरीय ‘निवेश उत्सव’ 31 मार्च को जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News