मेवाड़ जनशक्ति दल का नि:शुल्क डस्टबिन वितरण अभियान शुरू
उदयपुर। उदयपुर को स्वच्छ, स्वस्थ व सुंदर रखने के लिए मेवाड़ जनशक्ति दल ने अनूठी मुहिम स्वच्छ भारत स्वच्छ उदयपुर के तहत मंगलवार को नि:शुल्क डस्टबिन वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया। मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि मेवाड़ जनशक्ति दल एवं नगर निगम के तत्वाधान में स्वच्छ भारत स्वच्छ उदयपुर के कॉडीनेटर संगठन के संरक्षक उदयपुर न्याय मित्र के के गुप्ता की अनुशंसा पर चल रहे स्वच्छ भारत स्वच्छ उदयपुर के आयोजन के नियमित मैगनस हॉस्पिटल के डॉक्टर नवीन गोयल द्वारा भेंट किए गए। डस्टबिन स्कूलों में वितरण करने का शुभारंभ सुंदरवास स्थित सोफिया माध्यमिक विद्यालय से शुरुआत की गई। आयोजन में विद्यालय प्रबंधक आशुतोष दाधीच और अध्यापिकाएं शामिल रही साथ ही संगठन के संभाग महामंत्री नंदलाल जोशी ने बताया कि यह अभियान उदयपुर शहर के प्रत्येक विद्यालय तक डस्टबिन पहुंचाने का संगठन प्रयास करेगा।