जिला स्तरीय जनसुनवाई 18 सितंबर को

Update: 2025-09-12 14:32 GMT

 भीलवाड़ा, । जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की नियमित मासिक बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई 18 सितंबर को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट के वी.सी. कक्ष (सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) में जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट   जसमीत सिहं संधू की अध्यक्षता में विड़ियों कॉॅफ्रेन्स के माध्यम से आयोजित होगी। यह जानकारी जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति सचिव ने दी।

Tags:    

Similar News