जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न

By :  vijay
Update: 2024-09-27 14:04 GMT

 उदयपुर,  । 27 सितंबर। राउमावि डबोक की मेजबानी में आयोजित 68 वी जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (19 वर्ष छात्र वर्ग) का आज समापन व पुरस्कार वितरण समारोह राउमावि डबोक के सभागार अहिंसा सदन में आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत डबोक भगवती लाल पाटीदार थे अध्यक्षता वाइस प्रिंसिपल दुर्गेश भट ने की। विशिष्ट अतिथि उप सरपंच ललित पालीवाल, भामाशाह बाबू लाल खोखावत, कमलेश खोखावत, आनंद विद्या भारती के महेश पालीवाल,दिलीप पाटीदार, चयन समिति सदस्य हरिराम माली,गणपत सिंह झाला, चंदन सिंह संचिहार,अरविंद झगड़ावत आयोजन सचिव जगदीश मेनारिया, शारीरिक शिक्षक ओम प्रकाश मारू, प्रारंभिक शिक्षा शारीरिक शिक्षक जिलाध्यक्ष विजय लाल मेनारिया, संरक्षक हीरालाल सुथार, व्याख्याता व ऑब्जर्वर योगेश रावल,मीडिया प्रभारी व हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के संभाग आयुक्त गोपाल लाल मेहता मेनारिया थे। संचालन गुणमाला जैन ने किया। सरस्वती की पूजा अर्चना, वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तिलक व उपर्ण द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। स्वागत उद्बोधन दुर्गेश भट्ट ने दिया । विजेता टीम राउमावि खेरोदा, उप विजेता टीम राउमावि नवानिया, तीसरे स्थान पर रही टीम टूस डागियान को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर उदय शिक्षा मंदिर खेरोदा के जतिन मेनारिया को तथा प्रतियोगिता का ऑलराउंडर खिलाड़ी टूस डागियान के अरविंद सुथार को भी नकद पुरस्कार से नवाजा गया। विजेता टीम खेरोदा को शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश मारू की ओर से ₹11000 नगद तथा उपविजेता टीम नवानिया को 5100 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। आयोजन सचिव जगदीश मेनारिया एवं प्रतियोगिता को निर्विवाद रूप से संपन्न कराने वाले सभी निर्णायकों को स्वागत अभिनंदन पाग व उपरना पहना कर किया गया। ध्वज अवतरण के बाद समापन की घोषणा की गई, अंत में राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का समापन किया गया।

Similar News