त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के आठ चोखलों के संभागीय अध्यक्ष का किया अभिनंदन

Update: 2025-12-26 06:37 GMT

उदयपुर। हिरण मगरी सेक्टर 6 स्थित गायत्री सेवा संस्थान के सभागार में श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज के आठ चोखलों के संभागीय अध्यक्ष पद पर प्रथम बार नियुक्त होने के पश्चात भूपेंद्र पंड्या के उदयपुर आगमन पर युवा प्रकोष्ठ व समाजजनों द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के संरक्षक एवं पूर्व जिला उपप्रमुख लक्ष्मीनारायण जी पंड्या ने की।

इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष विनोद पांडे ने बताया कि गायत्री भक्त, त्रिमेस रत्न भूपेंद्र पंड्या ने अपना सम्पूर्ण जीवन धर्म की रक्षा, संस्कारों की स्थापना तथा समाज को संगठित व सुसंस्कारवान बनाने के लिए समर्पित कर रखा है। वे समाज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम में समाज के संरक्षकगण एवं गणमान्य जनों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिनमें अनिल पंड्या, दीपक मेहता, दिनेश त्रिवेदी, भरत त्रिवेदी, अशोक उपाध्याय, हेमंत पंड्या, गिरीश उपाध्याय, गणेश त्रिवेदी, अनिल त्रिवेदी, शंभू मेहता, यशवंत व्यास, बाबूलाल पानेरी, चेतन पंड्या, डॉ. शैलेंद्र पंड्या, भरत पांडे, हेमंत त्रिवेदी, दीपक त्रिवेदी, सुनील त्रिवेदी, मनीष त्रिवेदी, विक्की त्रिवेदी, रघुवंश सुभाष जोशी एवं डॉ. योगेश उपाध्याय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मातृशक्ति से कल्पना पंड्या, पुष्पा त्रिवेदी, तारा उपाध्याय, नयना पांडे, अंशिका उपाध्याय निशा उपाध्याय, अदिति पंड्या, प्रीति त्रिवेदी, रेखा त्रिवेदी, ज्योति त्रिवेदी, भावना त्रिवेदी निवेदिता जोशी एवं लता त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। भूपेंद्र पंड्या का ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक एवं भव्य स्वागत करते हुए उन्हें सभा स्थल तक लाया गया। कार्यक्रम के दौरान समाजजनों में अत्यंत उत्साह, एकता और उल्लास का वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर यह भी जानकारी दी गई कि आगामी रविवार, 28 दिसंबर को सामलिया घाटा, सागवाड़ा में समाज का महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के आयोजक ललित जोशी एवं केशव जोशी ने उपस्थित समाजजनों को आमंत्रण देकर अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया। 

Tags:    

Similar News