ईएमआरएस में कक्षा 6 के रिक्त पदों के लिए प्रवेश परीक्षा 9 मार्च को
उदयपुर । राजस्थान स्टेट एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल सोसायटी द्वारा संचालित 31 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 के रिक्त सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार 9 मार्च को आयोजित होगी। सोसायटी के सदस्य सचिव ओ.पी.जैन ने बताया कि संबंधित आवेदक विद्यार्थियों को पृथक से कोई प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया है, अपितु आवेदक विद्यार्थियों को अपनी मूल फोटो आईडी के साथ परीक्षा तिथि 9 मार्च को को प्रातः 10 बजे से पूर्व परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए है। विद्यार्थी आवेदक के ऑनलाइन आवेदन करते ही उसे जारी एप्लीकेशन आईडी के अंतिम 5 अंक उसके रोल नंबर के रूप में प्रयुक्त होंगे। ईएमआरएस प्रवेश परीक्षा पत्र में 100 बहुविकल्पात्मक प्रश्न होंगे। जिसमें कोई ऋणात्मक अंक नहीं है। इसमें जिला अलवर से 292, बांसवाडा से 1539, बारां से 95, डूंगरपुर से 1223, जयपुर से 252, करौली से 134, प्रतापगढ़ से 2086, सवाईमाधोपुर सें 215, सिरोही से 172, टोंक से 124 एवं उदयपुर से 2459 आवेदन तथा कुल 31 ईएमआरएस विद्यालयों में कुल 8591 आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदनों की संख्या ज्यादा होने से कक्षा 6 हेतु प्रवेश परीक्षा 9 मार्च को संबंधित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पर आयोजित होगी। आवेदकों ने अपने फॉर्म में 5 विद्यालयों की प्राथमिकता भरी है। इसके लिए आवेदकों को उनके द्वारा भरे गये प्रथम वरियता वाले विद्यालय को परीक्षा केन्द्र के रूप में आवंटित किया गया है। जैन ने यह भी बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जमवारामगढ़ में आवेदित 11 विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा प्रशासनिक कारणों से प्रधानाचार्य ईएमआरएस बिहारीपुरा जिला जयपुर द्वारा सम्पन्न करावायी जाएगी।