उदयपुर । प्रदेश के राज्यपाल हरिभाउ किशनराव बागड़े एक दिवसीय प्रवास पर 21 मार्च को उदयपुर आएंगे।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि राज्यपाल बागड़े 21 मार्च को शाम 4.25 बजे राजकीय विमान से महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से नगर निगम परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। राज्यपाल शाम 6.25 बजे राजकीय विमान से उदयपुर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलक्टर ने राज्यपाल महोदय की यात्रा के मद्देनजर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।